कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में लव जिहाद मुद्दा गरमाया हुआ है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जबलपुर जिले के एक माॅल में फैशन शो के नाम पर लव जिहाद का आरोप लगाया गया है। मौके पर पहुंचे हिंदू धर्म सेना के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने फैशन शो रुकवाया। फिलहाल ओमती थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल, आज समदड़िया मॉल फैशन शो कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें अधिकतर हिंदू लड़कियों ने शो में भागीदारी ली थी। इस बीच हिंदू संगठन को सूचना मिली कि फैशन शो के आड़ में हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मॉल में जाकर जमकर हंगामा किया और फैशन शो रुकवाया। हिंदू संगठन ने फैशन शो की आड़ में हिंदू लड़कियों को फंसाने का आरोप लगाया गया है।

IAS नियाज खान ने मुस्लिम-हिंदू के डीएनए को बताया एक: ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ पुस्तक का किया प्रमोशन, फिल्म, लव जिहाद और ब्राह्मणों को लेकर कही यह बात

हिंदू धर्म सेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि मुस्लिम लड़के समदड़िया मॉल में फैशन शो करवा रहे हैं। इस शो में हिस्सा लेने के लिए हिंदू लड़कियों से दो-दो हजार रुपए लिए गए हैं। इसी आधार पर इस शो को रुकवाया गया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद में यह भी एक षड्यंत्र है। मुस्लिम युवक शो के माध्यम से हिंदू लड़कियों से निकटता बढ़ाकर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं।

Love Jihad: प्यार के झांसे में लेकर हिंदू युवती से की शादी, बेटी होने के बाद धर्म परिवर्तन के लिए बनाने लगा दबाव, बात ना मानने पर की मारपीट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus