कुमार इंदर, जबलपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद प्रशासन और पुलिस ने भी कमान संभाल ली है। जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग में 25 फॉरेंसिक सिक्योरिटी टीम बनाई है जो शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार भ्रमण कर रही है। इसके अलावा 26 सर्विलांस टीम भी बनी है जो अलग-अलग जगह पर जाकर निगरानी करेगी। 

जबलपुर में बाप-बेटे की हत्या का मामलाः आरोपी का एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने, गैस कटर से दरवाजा काटकर दाखिल हुआ था घर में

वहीं लोकसभा चुनाव में किसी तरह की अनैतिक लेनदेन या पैसों का आवागमन ना हो इसके लिए भी पुलिस ने 15 चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, जिसमें हर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी। वहीं जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने ऐसे सामाजिक तत्व और एलिमेंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव में प्रभाव डाल सकते हैं या फिर परेशानी खड़ी कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा है कि ऐसे निगरानी शुदा बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिला बदर की कार्रवाई की जाए या जिन चार आरोपियों की चालान पेंडिंग है गवाही बची हुई है वह सारी कंप्लीट कर दी जाए।

स्कूटी की डिक्की से 80 हजार पार: बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना CCTV में कैद

6798 हथियारों के लाइसेंस निरस्त 

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने शहर में जारी 6798 हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं जिसमें से 1300 से ज्यादा हथियार जमा चुके हैं। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा है कि यदि 7 दिन के अंदर लाइसेंस हथियार जमा नहीं कराए गए तो उनके खिलाफ आमस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H