कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 9वीं फेल एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने 10वीं की छात्रा को इसलिए चाकू मार दिया, क्योंकि उसने प्यार का प्रपोजल ठुकरा दिया था. चाकू के हमले से छात्रा लहूलुहान हो गई. जिसे वो दिल ही दिल पसंद करता था उसके इंकार करने पर उसे जान से मारने का इरादा कर लिया. छात्रा के गले और सीने में चाकू से हमला कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें आरोपी छात्रा को चाकू मारते हुए कैद हुआ है. पुलिस ने मदन महल रेलवे स्टेशन से मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले सहयोगी एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. घटना घमापुर थाना क्षेत्र के द्वारका नगर की है.

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी विक्रम केवट (20 साल) छात्रा को पिछले 1 महीने से परेशान कर रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रा को घर से लेकर उसके स्कूल और कोचिंग संस्थान तक जाकर परेशान किया करता था. घटना वाले दिन भी आरोपी छात्रा को प्रपोज करने के लिए पहुंचा था, लेकिन जब छात्रा ने आरोपी का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया, तो आरोपी ने चाकू निकालकर छात्रा के पेट और गले पर हमला कर दिया.

https://youtu.be/BerSYp6qaiU

छात्रा ने कभी नहीं की थी शिकायत

घायल छात्रा पिछले 1 महीने से आरोपी की छेड़छाड़ से परेशान थी, लेकिन अब तक छात्रा ने न तो इस बात की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी और ना ही कभी इस बारे में अपने परिवार वालों को कोई जानकारी दी. शायद यही वजह है कि आरोपी का हौसला बुलंद हो गया और उसने छात्रा पर हमला कर दिया.

दिल दहलाने वाली घटनाः पटरी पार करते वक्त ट्रेन आ गई, 3 साल के मासूम को बचाने मां ने फेंका, दोनों की मौत

छात्रा के पड़ोस में ही रहता है आरोपी

एक तरफा प्यार में पागल फरार आरोपी छात्रा के पड़ोस में रहता है और काफी दिनों से वह उस पर अपनी नजर रखा हुआ था. आरोपी, छात्रा को अपने प्यार में फंसाने के लिए पिछले 1 महीने से उसका स्कूल और कोचिंग तक पीछा कर रहा था.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश

पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने मदन महल रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी के दोस्त उसके परिजनों से भी बातचीत कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus