Gold ATM News : भारत का पहला ‘गोल्ड एटीएम’ हैदराबाद में खोला गया है. एटीएम में आप कुछ ही स्टेप्स फॉलो करके सोने के सिक्के निकाल सकते हैं. यह कैश एटीएम की तरह ही होता है. इसमें से सोना निकालने की प्रक्रिया भी लगभग एक जैसी ही होती है. एटीएम से निकलने वाले सोने के सिक्के का वजन 0.5 से 100 ग्राम के बीच होगा. 100 ग्राम सोने के सिक्के की कीमत करीब 7,000 डॉलर है.

कैश एटीएम से पैसे निकालते समय ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपना पिन नंबर छुपाकर रखें. इसी तरह अगर आप एटीएम से सोने के सिक्के निकालने जा रहे हैं, तो आपको अपना पिन नंबर सुरक्षित रखना होगा. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना पिन सबसे छुपा कर रख सकते हैं. Read More – World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …

ऐसे सुरक्षित रखें एटीएम पिन

अगर आप एटीएम से सोना निकालने जा रहे हैं तो आपको हर समय सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि आपके पीछे जासूस हो सकते हैं. साथ ही एटीएम जाते समय किसी को भी अंदर न आने दें.

अपना एटीएम पिन इतने गुप्त तरीके से दर्ज करें कि आपके अलावा कोई इसे देख न सके. यदि चोरी या संदिग्ध गतिविधि का संदेह हो, तो तुरंत अपना लेनदेन रद्द करें और एटीएम गार्ड की सहायता लें. लेन-देन में कोई परेशानी होने पर किसी अजनबी की मदद न लें, क्योंकि वह आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है.

अगर आपको सोना निकालते समय कोई समस्या आती है, तो आप शाखा से संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर पर मदद ले सकते हैं. फोन, एसएमएस या किसी अन्य माध्यम से अपना पिन नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें. Read More – 55 साल की उम्र में 20 का दिखता है ये Model, Physique देख हैरान हैं लोग, ऐसे रखते हैं खुद Fit …

एटीएम से सोना निकालने से क्या फायदा होगा

गोल्डकॉइन के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा, ‘ग्राहक ज्वैलरी शोरूम जाने के बजाय सीधे एटीएम आ सकते हैं. वे यहां कॉइन प्राप्त कर सकते हैं.’ शनिवार से शुरू हुए गोल्ड एटीएम में 5 किलो तक सोना स्टोर किया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि कई ग्राहक सोने के सिक्के लेने के लिए कतार में खड़े थे. अपने क्रेडिट कार्ड को मशीन में डालकर और फिर सिक्के के वजन का चयन कर रहे थे.