नीलेश भानपुरिया,झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में हादसा हुआ है. बैतूल-इंदौर NH-47 पर डूंगरालालू पंचायत के सामने तेज रफ्तार कार ब्रिज रेलिंग से टकराकर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस कार से नशे की तस्करी की जा रही थी.
जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है, उसमें अफीम डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. कार से लाखों रूपए का अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ है. पूरी कार में डोडा चूरा के बोरे भरे हुए मिले हैं. इंदौर से गुजरात की ओर खपाने अफीम डोडा ले जाई जा रही थी. घटना की सूचना मिलने के बाद झाबुआ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को चेक किया, तो पाया कि कार में करीब 10 बोरे काली पॉलीथिन में पैक कर अफीम डोडा चूरा रखा था.
झाबुआ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि मृतक की बॉडी से दूरभाष नंबर लिखी हुई डायरी मिली है. जिसमें मृतक की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले से हुई है. वाहन मालिक गुजरात के ग्राम बनास काठा के रामकृष्ण के नाम से बताया जा रहा है. पूरे मामले पर अब पुलिस ने अफीम के डोडा के तस्करों के तार कहा से जुड़े है और पूरे मामले में कौन आरोपी है. इसका पता लगाने में जुट गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इधर दतिया जिले में भांडेर थाना के चंद्रोल ग्राम में भी सड़क हादसा हुआ है. गांव के बाहर सड़क पर घूम रहे एक युवक को देर रात बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार दम्पति भी बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायल दम्पति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक