निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन भ्रष्ट कर्मचारी घूस लेते ट्रैप हो रहे हैं। ताजा मामला झाबुआ से आया है। जहां एक पटवारी को किसान से घूस लेते हुए पकड़ा गया है।

MP के नेशनल पार्कों में नाइट सफारी बंद: NTCA की अनुमति के बिना वन विभाग करवा रहा था सफारी, वन्यजीवों को हो रही परेशानी

झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के एक पटवारी को किसान से चार हजार रुपए लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने दबोचा है। ग्राम झकनावदा हल्का नम्बर 41 के पटवारी विजय वसुनिया को लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है। पटवारी ने किसान से राजस्व रिकॉर्ड में नाम परिवर्तन के बदले 10 हजार रिश्वत मांगी थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। आज जैसे ही पटवारी पहली किश्त के रूप में चार हजार ले रहा था, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

बच्चा दूसरे का और मिठाई बीजेपी बांट रही है… कांग्रेस के मेयर-नपाध्यक्षों के सम्मेलन में कमलनाथ ने पार्टी में गुटबाजी की बात मानी, कहा- चुनाव से पहले दूर हो जाएंगे

फरियादी किसान ने बताया कि वह पटवारी को नामांतर सूची में मेरे चाचा का नाम गलत था, जिसको सुधारने के लिए मैंने आवेदन दिया था। लेकिन नाम सुधारने के लिए पटवारी ने दस हजार रुपए की मांग की। जब मैंने बोला कि रकम ज्यादा है तो उन्होंने दो किश्तों में देने की बात कही। परेशान होकर मैंने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी।

फिलहाल लोकायुक्त की टीम पटवारी को पेटलावद के सर्किट हाउस ले जाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

MP में निकाय और पंचायत के बाद अब सहकारिता समितियों के चुनाव की तैयारी, जानिए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने क्या कहा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus