अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उमा भारती को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. उमा भारती के भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाने को लेकर कमलानाथ ने कहा कि मैं तो उन्हें यात्रा में आमंत्रित करता हूं. न्योता देता हूं कि उमा भारती भी यात्रा में आए. उमा भारती के प्रीतम लोधी को शक्तिशाली नेता बनाने पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को चुनौती देने के लिए सभी समाज के अलग-अलग लोग हैं. चुनाव तक आप देखते जाइए. कितने समाज के कितने लोग चुनौती देने वाले हैं.

मंत्री सारंग के बयान पर पलटवार

मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरी 40 साल की राजनीति में मुझ पर कोई उंगली नहीं उठा सका. पूरी राजनीति में मुझ पर इस तरह का कोई दाग़ नहीं है. इन चीज़ों के अलावा इनके पास कुछ बोलने को बचा नहीं है. ये सिर्फ़ ख़ुद की तारीफ़ करने में विश्वास रखते हैं. मेरे नाम से तो इन सबके पेट में दर्द होता है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि कमलनाथ सरकार में घोटाले करवा रहे हैं. पहले घोटाले करवाएंगे फिर उसे उजागर करेंगे. कमलनाथ की भविष्यवाणी की जांच होनी चाहिए.

MP में यूरिया गड़बड़ी पर CM शिवराज ने फिर अफसरों की ली बैठक: बोले- दोषियों पर कार्रवाई ऐसी हो की दोबारा कोई हिम्मत न कर पाए, 3 करोड़ का 890 टन यूरिया हुआ है गायब

खुदकुशी मामले में टास्क फोर्स के गठन पर कमलनाथ ने साधा निशाना

खुदकुशी मामले में टास्क फोर्स के गठन पर कमलनाथ ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति ही क्यों निर्मित होती है कि कोई खुदकुशी करें. भारतीय जनता पार्टी टास्क फोर्स का गठन करेगी. एक इवेंट बनकर रह जाएगा. कुछ भी नहीं होगा. ऐसी स्थिति निर्मित ही नहीं होनी चाहिए कि लोग खुदकुशी करें.

हर मुद्दे को धर्म से जोड़ती है बीजेपी

जबलपुर में बिशप पर कार्रवाई के मामले में पूर्व PM कमलनाथ ने कहा कि कुछ ग़लत मामला है, तो कार्रवाई ज़रूर होनी चाहिए. BJP को हर मुद्दे को धर्म से जोड़ने का मौक़ा चाहिए. हर मामले को धर्म की आड़ में डालो. हर मुद्दे को धर्म से जोड़कर ये बड़ा बनाना चाहते हैं.

मप्र में शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर: इस विभाग में रिक्त पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया ?

मिशन-2023 की तैयारियों में जुटे कमलनाथ

पूर्व CM कमलनाथ मिशन-2023 की तैयारियों में जुटे है. कमलनाथ अब जिलेवार दौरा शुरू करेंगे. आगर मालवा, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर के दौरे पर कमलनाथ रहेंगे. मंडल-सेक्टर-बूथ इकाइयों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. निकाय चुनाव को देखते हुए आम सभाओं को भी संबोधित करेंगे. अलग अलग प्रकोष्ठों के सम्मेलन को साधने में कमलनाथ जुटे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus