यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले में चिटफंड कंपनी (chit fund company) द्वारा लालच देकर 28 लोगों से 38 लाख की ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कंपनी का संचालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

रेपिस्ट और हत्यारे फूफा को फांसी: सीएम शिवराज ने पुलिस की तारीफ कर जताया आभार, आरोपी ने 7 साल की भतीजी की दुष्कर्म के बाद कर दी थी हत्या

दरअसल, कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत साईं मंदिर के सामने एक आलीशान ऑफिस खोलकर एएसईसी के नाम से चिटफंड कंपनी लोगों को ठगती रही और लोग शिकार बनते रहे. कंपनी ऑनलाइन ऐप से रोज लोगों को पैसा लगाने के लिए बोलती थी और लोग बखूबी पैसा लगाते भी थे, लेकिन जब कंपनी रकम लेकर रफूचक्कर हुई तो पीड़ित कुठला थाने अपनी शिकायत लेकर पहुंच गए। 28 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिनसे करीब 38 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हुआ।

MP पुलिस के ऊपर करोड़ों की उधारी: पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए बजट का अभाव, थम सकते हैं POLICE की गाड़ियों के पहिए

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्टिव हुई और मौके पर जाकर छानबीन की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। चिटफंड कंपनी का संचालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कमलनाथ को कहा कंस: बोले- सिंधिया मेरे राम, मैं उनका हनुमान, नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए खुद को बताया भगवान राम का असली वंशज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus