यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश में मोहब्बत में सुसाइड (suicide) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कटनी (Katni) जिले में एक प्रेमी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (lover hanged) कर ली. सुसाइड से पहले उसने एक लाइव वीडियो (LIVE VIDEO) बनाया, जिसमें उसने प्रेमिका और उसके परिजनों की काली करतूतों के राज खोले हैं. प्रेमिका उसके साथ 6 साल तक रिलेशनशिप में रही और शादी का वादा कर परिजन के साथ मिलकर रुपये ऐंठते रही. अब जब शादी की बारी आई, तो मुकर गई. इससे पहले आपने इस तरह की घटनाएं अमूनन लड़कियों के साथ होते देखें सुने होंगे.

दरअसल पूरा मामला जिले के झिंझरी स्थित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का है, जहां संदीप सोनी नाम के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. वह सतना जिले का रहने वाला था. कटनी में पूर्व में ढाबा चलाता था. इसके बाद में काम करने राजस्थान चला गया. 3 दिन पहले ही वह कटनी वापस आया था. तब उसे शादी का झांसा देकर प्यार में धोखा मिलने की खबर लगी.

MP में कत्ल की वारदात: चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

वो समझ गया था कि उसे जीते जी न्याय नहीं मिलने वाला, इसलिए उसने आत्महत्या करने की ठान ली. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें संदीप अपनी महबूबा और उसके परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहा है. वीडियो में युवक फांसी लगाने के लिए रस्सी भी दिखा रहा है. वीडियो उसी स्थान का है, जहां उसने फांसी लगाई है. अपने साथ हुई आपबीती बयां कर रहा है.

प्यार में मिला धोखा तो मौत को लगा लिया गले! कटनी में युवक ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में फांसी लगाकर दी जान, इंदौर में युवती ने किया सुसाइड

युवक वीडियो में कह रहा है कि मुझे न्याय चाहिए, क्योंकि पन्ना निवासी प्रेमिका सेफाली सोनी के साथ वो 6 साल तक रिलेशनशिप में था, उसे अपने प्यार की जाल में फंसा कर रखी. इंदौर में उसने पैसे ऐंठे. वो मुझसे शादी करना चाहती थी, इसलिए मैं पैसे देते गया. कटनी में भी व्यापार किया, वहां भी हद से ज्यादा पैसे वसूले. लेकिन लड़की अपने पिता नरेश सोनी और मां के साथ मिलकर लगातार पैसे लेती रही. अब शादी करने से मना कर रही है. इसलिए आत्महत्या कर ली. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फेक न्यूज से परेशान महिला IAS: स्वाति मीना नाइक गलती जानकारी फैलाने से नाराज, सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus