यश खरे, कटनी। कटनी जिले की पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जो बैंक अधिकारी बनकर लोगों से बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाकर उनके खाते से रुपए उड़ा देता था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से चंपत हो जाता था. आरोपी ज्ञानीश सोनी सतना जिले का रहने वाला है, उसे पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है.

BJP का दावाः प्रदेश महामंत्री सरदेंदु तिवारी ने कहा- वैक्सीनेशन में कांग्रेस शासित राज्य पीछे, सबसे अधिक वैक्सीन वेस्टेज भी इन्ही राज्यों में हुई, कांग्रेस ने किया पलटवार

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कटनी सहित रीवा, सतना और जबलपुर में भी कई मामले दर्ज किए गए हैं और अभी तक इसने कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पुलिस ने उसके पास से एक आल्टो कार, मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के लेटर पैड, आईडी कार्ड और न्यूज़ चैनल की माइक आईडी भी बरामद की हैं.

ऑफलाइन एग्जाम का विरोधः BJP विधायकों ने जताया ऐतराज, राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री को चिट्ठी लिखकर की ऑनलाइन परीक्षा की मांग

कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने पत्रकार वार्ता का खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास एक शिकायत आई थी, जिसके बाद इस युवक के पीछे टीम लगाई. तब आरोपी गिरफ्त में आया. आरोपी लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए उनके अकाउंट से हजारों रुपए गोल कर देता था. यही नहीं बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाकर उनके अकाउंट से पैसा गोल कर देता था. आरोपी के खिलाफ  2015 में भी मामले दर्ज किए गए थे.

ब्लैकमेलिंग से परेशान ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने गोली मारकर की खुदकुशी, रिटायर्ड DSP और उसकी पत्नी पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus