अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में लाखों की लागत से बना पुल तेज बारिश के कारण बह गया। ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है। आज शनिवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर से समस्या निराकरण की मांग की है।

दरअसल, जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम सगवा और लालपुर के बीच में लभेर नदी में पुल पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनया गया था। जो कि बरसात के महीने में तेज बारिश के कारण बह गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल बह जाने के कारण ग्रामीणों को घूमकर मुख्यालय आना-जाना पड़ता है।

19 दिन बाद PM मोदी का फिर ग्वालियर दौरा: सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हमला: दीपक जोशी की गाड़ी में तोड़फोड़, गनमैन से की झूमाझटकी   

स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में जान जोखिम में डालकर नदी पार कर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से गांव में बड़ा पुल बनवाने की भी मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बड़े पुल का निर्माण बाद में होगा। पहले खस्ता हाल पुल की मरम्मत करवा दे। ग्राम पंचायत सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से पुल में सुधार करवाने के साथ बड़ा पुल बनवाने की मांग की हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus