इमरान खान, खंडवा। सरकार को छोड़कर अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुखर रहने वाले खंडवा (Khandwa) के कांग्रेस नेताओं पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) ने बड़ा एक्शन लिया है। पूर्व शहर अध्यक्ष इंदल सिंह पंवार और पार्षद इकबाल कुरैशी को निलंबित कर दिया है। वहीं अन्य 12 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह कार्रवाई 10 मार्च को गांधी भवन में हुई बैठक के दौरान उपजे विवाद के चलते हुई।

दरअसल, जिला प्रभारी कैलाश कुंडल और अन्य नेताओं से अभद्रता हुई थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ पार्षद इकबाल कुरैशी और इंदलसिंह पंवार को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कुरैशी पार्षद है, नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से वे लगातार वरिष्ठ नेता और खासकर जिले के प्रभारी कैलाश कुंडल का बैठकों में विरोध करते थे। अनुशासनात्मक तरीके से प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के सामने भी विरोध जता चुके थे।

विदेश में धमाल मचाएगा MP का लाल: चंबल के खिलाड़ी का वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन, दक्षिण अफ्रीका में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

बताया जा रहा है कि इंदल सिंह पंवार पर कार्रवाई की वजह यह है कि बैठक के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर कैलाश कुंडल के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। जिन 12 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास, अर्श पाठक, विनोद यादव, शेख असलम, इमरान गौरी, अक्तर मंसूरी, गुलशन अरोरा, रितेश मेलोन्दे, नवीन यादव, आलोक रावत, मुजाहिद कुरैशी और लव जोशी शामिल है।

अंतर्कलह के कारण लगातार हावी हो रही गुटबाजी

कांग्रेस नेताओं में लंबे समय से अंतर्कलह के चलते गुटबाजी कायम है। यहां सीधे तौर पर दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का एक गुट है, बाकी की कांग्रेस अरूण यादव (Arun Yadav) समर्थकों से भरी पड़ी है। स्थानीय तौर पर दोनों गुट के नेता सक्रिय है। जिनके रिश्ते-नातों में खटास है। बीते लोकसभा उपचुनाव से लेकर महापौर चुनाव में हार की वजह यहीं गुटबाजी थी। कांग्रेस में नये जिलाध्यक्ष और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार दोनों गुट एक-दूसरे पर छींटाकशी करते नजर आ रहे है।

राज्यपाल का वनांचल दौरा: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का लोकार्पण, आंगनबाड़ी, सिकल सेल एनीमिया और स्वास्थ्य शिविर का किया निरीक्षण, कहा- आज तक ऐसी आंगनबाड़ी नहीं देखी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus