इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 31 एटीएम कार्ड, 50 हजार रुपए नकद और 4 सिम कार्ड बरामद किया है. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

दरअसल खंडवा और आस-पास इलाकों में एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मदद करने के बहाने और एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालते थे. इससे पीड़ित को पैसे कटने के बाद मैसेज आने पर पता चलता था.

इसे भी पढ़ेः खुलासा : दोस्त ने ही सीने में 12 बार वार कर मौत के घाट उतार दिया था, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, इधर पारिवारिक कलह में दिव्यांग पति ने पत्नी ने हाथ-पैर काटे

पुलिस के अनुसार आरोपी राज्य बदल-बदल कर इस तरह के वारदात को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे. जिससे अब तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर थे. आरोपियों ने मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है. अब तक ATM से छेड़छाड़ कर आरोपी लाखों रुपए निकाल चुके हैं.

इसे भी पढ़ेः तेज रफ्तार का कहरः सीएम शिवराज ने जिस 12वीं टॉपर छात्रा का किया था सम्मान, उसकी सड़क हादसे में हुई मौत

पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से अभी और कड़ाई से पूछताछ की जाएगी. जिससे और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: ओबीसी आरक्षण के साथ ही होंगे MP पंचायत चुनाव, शिवराज सरकार ने लिया फैसला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus