इमरान खान, खंडवा। मप्र के खंडवा में वन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये हड़पने वाले जिस शेख जुनैद का शव पुलिस दस माह से नदी में ढूंढ रही थी, असल में उसके जिंदा होने के सबूत पुलिस को ठगी के शिकार लोगों ने दिए हैं। पीड़ितों ने बताया एक साल पहले जुनैद ने ठेका दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ो रुपये लिए थे और फिर वह गायब हो गया था। फिर अचानक उसने कर्जदारों से परेशान होने की बात कहकर इस दुनिया से अपना जीवन समाप्त करने का एक वीडियो जारी कर गायब हो गया था। वीडियो सामने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नर्मदा किनारे काफी समय तक उसका शव तलाश किया था, लेकिन पुलिस को उसका शव अभी तक नहीं मिला है।

ये है पूरा मामला

खंडवा के शेख जुनैद पिता शेख फरीद वन विभाग में पदस्थ था। जुनैद के पिता की बीमारी के चलते उसको वन विभाग में नौकरी मिल गई थी। जुनैद इससे पहले प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री का काम भी करता था। लेकिन कोरोना काल में उसका ये कारोबार ठप हो गया। इसके बाद उसने लोगों को वन विभाग की लकड़ियों के ठेके के नाम पर करीब 150 लोगों से 5 करोड़ उधार ले लिए। वन विभाग के अधिकारियों के साथ अपनी फोटो दिखाकर लोगों को अपने झांसे में लिया।

MP में नशे पर नकेल, 17 लाख की स्मैक जब्त: नरसिंहपुर में 102 ग्राम और ग्वालियर में 70 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

इसके बाद जुनैद ने जनवरी में मौत का नाटक किया। इसी नाटक को सच करने के लिए बाकायदा उसने मोरटक्का के नर्मदा नदी के पुल पर जाकर कर्जदार से परेशान का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है। नर्मदा नदी किनारे भी उसके शव को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं लगी।

MP: 10 साल की मासूम से 60 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म, शरीर में कई जगह दांत से दिए जख्म, किराएदार रिश्तेदार के घर आया था आरोपी

फिर अचानक जिन लोगों ने उसको उधार पैसे दिए थे उन्होंने कुछ फोटो वीडियो खंडवा एसपी विवेक सिंह को दिए और कहा कि जुनैद कहीं गुमनामी की जिंदगी जी रहा है और उन से उधार लिए पैसों से बड़े-बड़े होटलों में जाकर ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा है। अब पुलिस एक बार फिर आरोपी जुनैद की तलाश में जुट गई है, इसे लेकर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus