दीपक कौरव,नरसिंहपुर/कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 10 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी को पकड़ा। वहीं ग्वालियर में 70 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब सात लाख रुपये बताई गई है।

नरसिहपुर कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 102 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। नरसिंहपुर एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को कोतवाली थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित आरजे ढाबा के नजदीक मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।

MP: 10 साल की मासूम से 60 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म, शरीर में कई जगह दांत से दिए जख्म, किराएदार रिश्तेदार के घर आया था आरोपी

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम चंदा लाल बताया, जिसकी उम्र करीब 58 साल है। यह राजगढ़ से नरसिंहपुर आया था, तलाशी लेने पर 102 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत दस लाख बीस हजार बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। वहीं पुलिस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है, संभावनाएं जताई जा रही है कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े कई साक्ष्य सामने आ सकते हैं।

ग्वालियर में 70 ग्राम स्मैक बरामद

ग्वालियर शहर की क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 70 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब सात लाख रुपये बताई गई है।

MP NEWS: बड़वानी में कार ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत, सिवनी में तेज रफ्तार डंपर बस से टकराई, 14 यात्री घायल

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि दतिया के सेंवढ़ा का रहने वाला एक तस्कर स्मैक की खेप लेकर आने वाला है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और झांसी रोड पुलिस ने हीरा भूमिया मंदिर के पास मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी, जहां एक युवक संजय शर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा मिला। जिसके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि आरोपी संजय शर्मा स्मैक की इस खेप को लेकर किसे देने आया था और उसके यहां कौन-कौन लोग संपर्क में है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus