इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले में होमगार्ड एसडीईआरएफ (HomeGuard SDERF) द्वारा आपदा मित्र योजना के तहत 139 आपदा मित्रों को जोड़कर उनकाे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दशमेश परिसर में रखा गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला और अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोले ने किया।

जिले में होमगार्ड एसडीईआरएफ द्वारा आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया है। आपदा मित्रों को कार्यक्रम में फायर, बिल्डिंग गिरने में रेस्क्यू कार्य, बाढ़ में रेस्क्यू कार्य और आपदा में स्वास्थ्य संबंधी मदद किस तरह करें। इसका प्रशिक्षण अलग-अलग शहरों से आए एक्सपर्ट दे रहे हैं। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से वित्तीय सहायता प्राप्त और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से किया जा रहा है।

घोर कलयुगः फौजी पिता ने अपने ही बच्चों को पिस्टल की नोक पर किया अगवा, जानिए क्या है मामला

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड आरकेएस चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान खंडवा पुलिस अधीक्षक ने कहा अपने जीवन में अगर हम किसी एक व्यक्ति को मौत से बचा सकते हैं, तो इससे बड़ा पुण्य का काम कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि आपदा मित्र योजना 2021 में केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया था। यह आपदा मित्र योजना का दूसरा चरण है। जिसमें इन्हें आपदाओं से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है।

Chandrayaan-3 मॉडल आज भोपाल में भी लॉन्च होगा: बच्चे देख सकेंगे लाइव, पूरी दुनिया की नजरें भारत पर, जानें क्या चंद्रयान-3 मिशन ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus