इमरान खान। खंडवा नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर अमृता यादव आज 50 पार्षदों के साथ स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में शपथ ली। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने मेयर अमृता यादव को महापौर पद की शपथ दिलाई। मेयर ने संस्कृत भाषा में महापौर पद की शपथ ली। उनके बाद पार्षदों ने शपथ ली।

कार्यक्रम में पार्षदों ने हिन्दी, संस्कृत, उर्दू तथा सिंधी जैसी अलग–अलग भाषाओं में शपथ ली। इस कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और जिले के विधायकगण शामिल हुए। शपथ समारोह में बड़ी संख्या में शहर के आमजन भी मौजूद थे। मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण होने के बाद शहर के सभी धर्म गुरुओं का सम्मान किया गया। बता दें कि खंडवा नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। यहां बीजेपी के 28, कांग्रेस के 13, AIMIM के 01 और 8 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं।

Commonwealth Games-2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले हवलदार अचिंता शेऊली 8 अगस्त को आएंगे जबलपुर, भव्य स्वागत होगा

अपने पहले भाषण में महापौर अमृता यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरवासियों ने भरपूर आशीर्वाद दिया है। प्रचंड बहुमत से बीजेपी की परिषद बनवाई है। हम सभी मिलकर अब शहर का विकास करेंगे। मेयर ने कहा कि खंडवा के विकास में कोई कमी नहीं आने देंने। सभी मिलकर काम करेंगे। संस्कृत में शपथ लेने पर कहा कि संस्कृत हमारी देववाणी है, इसे विलुप्त होने से बचाना है। कार्यक्रम को मंत्री उषा ठाकुर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

साधुओं की भेष में जेवरात और पैसों की ठगी: ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus