इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में आज भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव भी शामिल हुए। योगेंद्र यादव ने कहा भारत जोड़ो यात्रा ने देश का मिजाज बदलना शुरू कर दिया है। जो चुप्पी और डर का माहौल था, वह टूट रहा है। जब जनता का डर टूटता है तो कुर्सी वालों को डर लगना शुरू हो जाता है। वहीं यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर कहा कि बीजेपी ने 5 साल में कितनी बार ऐसे नारे लगवाए जो बात में झूठ साबित हुए।

योगेंद्र यादव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डर गई है, बौखला गई है। राहुल गांधी की यात्रा कन्याकुमारी से एक विचार था, जो बाद में एक धारा बनी और अब तो नदी बन गई है। भाजपा को समझ नहीं आ रहा है कि इस बहती हुई नदी को कैसे रोके। इसलिए रोज नए-नए उटपटांग काम कर रही है।

यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे का मामला: FIR के बाद लोकेंद्र पाराशर ने सीएम शिवराज से की मुलाकात, कोर्ट के सामने रखेंगे अपना पक्ष

बता दें कि कल बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। इस पर योगेंद्र यादव ने कहा बीजेपी हलफनामा देकर बोले कि अगर यह झूठा निकला तो हम तैयार है कि हमारे विरुद्ध मुकदमा चलेगा। बीजेपी पिछले 5 सालों में ना जाने कितनी बार पाकिस्तान जिंदाबाद लगवा चुकी हैं, लेकिन हर बार यह झूठ साबित होता है।

MP में भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन: टी ब्रेक के दौरान जमीन पर गिर पड़े पूर्व CM दिग्विजय, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे मामले में लोकेंद्र पाराशर पर FIR दर्ज

बीजेपी आईटी सेल वाले रोज झूठ के पुलिंदे चलाते हैं। इनको तो पांच बार झूठा साबित कर चुका हूं। पहली बार कन्हैया कुमार के नाम से इन्होंने झूठे वीडियो चलाए थे। जो हर तरह से फोरझरी साबित हो चुके है। जो लोग इस देश को ही तोड़ने पर तुले हैं, वह लोग दूसरे को देशद्रोही बता रहे हैं।

MP: बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी के खिलाफ कोर्ट ने अपराध दर्ज करने दिए निर्देश, सीईओ को धमकाने और मारपीट का है मामला

योगेंद्र यादव ने कहा जो भारत माता के दो बच्चों में हिन्दू और मुस्लिम में दिनरात नफरत फैलाए, झगड़ा कराए वह भारत का मित्र हुआ यह दुश्मान ? भारत जोड़ो यात्रा ने इस देश का मिजाज बदलना शुरू किया है। जनता का मूड बदलना शुरू हो गया है। आज से ढाई महीने पहले जो चुप्पी, अकेलेपन और जो डर का माहौल था वह टूट रहा है। और जब जनता का डर टूटता है तो कुर्सी वालों को डर लगना शुरू होता है, वहीं हम देख रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus