इंदौर/खंडवा। पहले मामा और अब भाई के नाम से प्रसिद्ध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) का फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला। ओंकारेश्वर से लौटते वक्त बलवाड़ा में भुट्टा बेचने वालीं महिलाओं से मिले और उनका कुशलक्षेम जाना।

अलीराजपुर में सिंधिया बोले- कमलनाथ भूल गए थे कि मैं उनका पोता हूं, जिन्होंने डीपी मिश्रा की सरकार को धूल चटा दी थी, शुजालपुर में अश्विनी वैष्णव ने सभा को किया संबोधित

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बाय रोड कार से खंडवा के ओंकारेश्वर गए थे। वहां से लौटते वक्त बलवाड़ा में रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क किनारे बैठकर मुट्टे बेचने वाली महिलाओं को देख सीएम खुद को रोक न सके। सीएम ने अपना काफिला रुकवाकर ‘बहनों’ से मिले और उनका हाल चाल जाना। वहीं सीएम से मिलकर बहनाएं भी खुश हो गईंं।

सेल्समैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: सुसाइड नोट में महिला अधिकारी पर परेशान करने के आरोप, परिजनों ने किया चक्काजाम

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भुट्टे का भी आनंद लिया। इसके बाद सीएम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। बता दें कि मौसम खराब होने के कारण सीएम बाई रोड कार से ओंकारेश्वर गए थे, जहां उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण के लिए वैदिक रीति से हो रहे पूजन और हवन कार्यक्रम में शामिल होकर आहुति डाली। इसके बाद प्रतिमा निर्माण कार्य और अनावरण की तैयारियों का जायजा लिया।

ओंकारेश्वर में 18 को आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण: पूजन और हवन कार्यक्रम शुरू, CM शिवराज ने सपत्नीक 21 कुंडीय यज्ञ में दी आहुति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus