यादवेन्द्र सिंह,खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में 13 फीट लंबी मादा अजगर कुएं में गिर गई. जिसे खटिया से दो घंटे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. गहरे कुएं में पानी अधिक होने के कारण खटिया से रेस्क्यू करना पड़ा. एक दिन पहले जिले में ही मछली मारने वाले जाल में भी एक अजगर फंस गया था. उसे भी पकड़कर जंगल में छोड़ा गया था.
दरअसल जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सनावद के समीप अंजरुद गांव में किसान कालू के खेत कुएं में 13 फीट लंबी विशालकाय मादा अजगर गिर गई. किसान को जैसे ही कुएं में अजगर दिखाई दिया, उसने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम असमंजस में थी कि 50 फीट गहरे कुएं से अजगर का रेस्क्यू कैसे किया जाए.
उसके बाद वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा ने रस्सियों से खटिया से बांधकर कड़ी मशक्कत से अजगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन दो घंटे तक चला. रेस्क्यू के बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया. पहली बार खटिया से अजगर का रेस्क्यू किया गया है. मादा अजगर 13 फ़ीट लंबा और 25 किलो वजनी है. कुआं काफी गहरा है और पानी भी अधिक भरा हुआ है.
बता दें कि सोमवार को खरगोन के बड़वाह के नवला गांव में मछुआरों ने नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था, जिसमें एक 10 फीट का अजगर फंस गया. वन विभाग की टीम ने जाल में बुरी तरह फंसे अजगर का रेस्क्यू किया था. जाल को ब्लेड से काटकर अजगर को बाहर निकाला गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक