हेमंत शर्मा, इंदौर/इंद्रपाल सिंह इटारसी/हर्षराज गुप्ता, खरगोन। इंदौर एरोड्रम थाना क्षेत्र की भोलेनाथ कॉलोनी में विजय चौहान नामक युवक ने घर की छत से कूद कर जान दे दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा था और पत्नी द्वारा उसे कोर्ट का नोटिस भिजवाया था। संभवत उसने इसी के कारण आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं खरगोन में कुएं में मां और 2 बेटों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंम मच गया।

एमपी की सियासतः चुनाव प्रचार में धार पहुंचे सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, बोले- उनसे बड़ा झूठ बोलने वाला कोई नहीं, कांग्रेस सबसे बड़ी झूठी पार्टी

पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बयानों के आधार पर मामले में जांच की जाएगी। वहीं परिजनों ने बताया कि अजय की शादी 2021 में देवास के ग्रामीण क्षेत्र निवासी एक युवती से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई। पत्नी ने विजय पर दहेज प्रताड़ना के मामले में कोर्ट का नोटिस भी भेजा था। संभवत उसी के चलते वह प्रताड़ित होकर यह कदम उठाया। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

धार में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा: CM शिवराज बोले- यहां बहेगी विकास की गंगा, लेकिन आप लोग भी पिछली गलती मत दोहराना, साढ़े तीन घंटे लेट पहुंचने पर जनता से मांगी माफी

कुएं में मां और 2 बेटों की मिली लाश

खरगोन में एक कुएं में मां और 2 बेटों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना खरगोन जिले के बेड़िया थाने की है। घटना के बाद से महिला का पति फरार है। पुलिस को पति पर हत्या करने का शक है। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शवों को कुएं बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बिगड़े बोले, VIDEO: कांग्रेस को दी ‘गाली’, विधायक को कहा ‘बदमाश’, कांग्रेस ने बीजेपी से की तत्काल बर्खास्त करने की मांग

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक युवक चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद करीब आधे घंटे तक गोंडवाना एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर खड़ी रही। वहीं जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। मृतक कौन है, कहां से आया था। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि मृतक की मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus