दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मंडला-डिंडोरी संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद और केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister of State for Steel Rural Development Faggan Singh Kulaste) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस और कमलनाथ का नाम लेते हुए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने फग्गन सिंह कुलस्ते के बयानों की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे सांसद को हम आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में घर बैठा देंगे। साथ ही ऐसे नेता को पार्टी को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।

MP BIG BREAKING: सीएम के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

दरअसल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिला के ग्राम चक देही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां पत्रकारों के सवालों पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने विवादित भाषा का प्रयोग करते हुए कांग्रेस और कमलनाथ की 16 महीनों की सरकार पर सवाल उठाया। साथ ही निवास से कांग्रेस विधायक के लिए बदमाश जैसे शब्दों का प्रयोग किया। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है।

MP में ट्रिपल मर्डर: चुनावी रंजिश को लेकर विवाद, पूर्व सरपंच ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर 3 लोगों को गोलियों से भूना

कमलनाथ द्वारा किए जा रहे घोषणाओं को लेकर पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहांकि 15 महीने की सरकार में कांग्रेस ने किसी को पानी तक नहीं पिलाया..@#$%^(गाली).. और इतना तंग किया..मैंने पहले ही कह दिया था कि एक भी किसान कर्जा माफ नहीं होगा। आगे उन्होंने निवास विधायक को ‘बदमाश’ भी कहा।

एमपी की सियासतः चुनाव प्रचार में धार पहुंचे सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, बोले- उनसे बड़ा झूठ बोलने वाला कोई नहीं, कांग्रेस सबसे बड़ी झूठी पार्टी

पार्टी से बर्खास्त करने की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है। डिंडोरी जिले के कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे नेता को पार्टी को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में घर बैठा देंगे।

MP BIG BREAKING: सीएम के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

बाइट – वीरेंद्र बिहारी शुक्ला,जिला अध्यक्ष कांग्रेस डिंडोरी