भोपाल। MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर आज सुबह से मतगणना जारी है। प्रदेश के 2 पूर्व सीएम समेत केंद्रीय मंत्री और कई दिग्गजों की साख आज दांव पर है। सियासी दलों के नेताओं की धड़कनें आज बढ़ी हुई है क्योंकि चंद घंटों में उनके सीएसआई भविष्य का फैसला हो जाएगा। आज सुबह पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद EVM के वोटों की काउंटिंग की जाएगी। 

आम चुनाव 2024 की शुरुआत 19 अप्रैल से हुई जो सातवें चरण के मतदान के बाद 1 जून को संपन्न हुई। मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में सबसे अहम सीट विदिशा, गुना और राजगढ़ है क्योंकि यहां से प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं। 

वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक ओंकार सिंह मरकाम चुनावी मैदान में हैं।  सीधी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश्वर पटेल तो भिंड से फूल सिंह बरैया, रतलाम झाबुआ सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया, छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। 

मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ जहां 66.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं 69.39 प्रतिशत  पुरुष मतदाताओं और 64.24 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे ज्यादा मतदान अंतिम चरण में 72.05 प्रतिशत और सबसे कम 58.59 प्रतिशत मतदान दूसरे चरण के दौरान हुए। सभी चरणों में छिंदवाड़ा में 79.83 मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया।     

बता दें कि 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीत ली थीं, सिर्फ छिंदवाड़ा सीट पर पार्टी को जीत नहीं मिली थी।

क्र. संख्या
लोकसभा सीट
BJPCONGRESS
1विदिशा शिवराज सिंह चौहान प्रताप भानु शर्मा
2राजगढ़ रोडमल नागर दिग्विजय सिंह
3भोपाल आलोक शर्मा अरुण श्रीवास्तव
4गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया राव यादवेंद्र सिंह यादव
5छिंदवाडा विवेक बंटी साहू नकुलनाथ
6भिंडसंध्या रायफूल सिंह बरैया
7ग्वालियरभारत सिंह कुशवाहप्रवीण पाठक
8मुरैनाशिवमंगल सिंह तोमरसत्यपाल सिंह उर्फ नीटू सिकरवार
9होशंगाबाददर्शन सिंह चौधरीसंजय शर्मा
10खजुराहोवीडी शर्माआर बी प्रजापति (इण्डिया गठबंधन का समर्थन)
11सतनागणेश सिंहसिद्धार्थ कुशवाहा
12रीवाजनार्दन मिश्रनीलम मिश्रा
13दमोहराहुल लोधीतरवर सिंह लोधी
14टीकमगढ़वीरेंद्र खटीकपंकज अहिरवार
15सागरलता वानखेड़ेगुड्डू राजा बुंदेला
16बैतूलदुर्गा दास उइकेरामू टेकाम
17बालाघाटभारती पारधीसम्राट सारस्वत
18मंडलाफग्गन सिंह कुलस्तेओंकार सिंह मरकाम
19जबलपुरआशीष दुबेदिनेश यादव
20शहडोलहिमांद्री सिंहफुंदेलाल मार्को
21सीधीडॉ राजेश मिश्राकमलेश्वर पटेल
22देवासमहेंद्र सिंह सोलंकीराजेंद्र मालवीय
23उज्जैनअनिल फिरोजियामहेश परमार
24मंदसौरसुधीर गुप्तादिलीप सिंह गुर्जर
25रतलामअनीता नागर सिंह चौहानकांतिलाल भूरिया
26धारसावित्री ठाकुरराधेश्याम मुवेल
27इंदौरशंकर लालवानीकोई नहीं
28खरगोनगजेंद्र पटेलपोरलाल खरते
29खंडवाज्ञानेश्वर पाटिलनरेंद्र पटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H