भोपाल। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के भाई को मौत के घाट उतार दिया। भिण्ड जिले में एक 18 वर्षीय छात्र की नहर में डूबने से मौत हो गई। हरदा जिले के स्थानीय बस स्टैंड पर अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैली गई। इधर रीवा जिले में एक मजूदर की हत्या कर दी गई।
प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को उतारा मौत के घाट
इंद्रपाल सिंह इटारसी। नर्मदापुरम जिले की डोलरिया तहसील के ग्राम देडदी में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को नाले से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। डोलरिया थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देडदी में रहने वाले आर्दश गौर 27 फरवरी की शाम 6 बजे घर पर छींद हनुमान मंदिर अपने दोस्त के साथ जाने का कहकर निकला था। जब उसके दोस्त ने आर्दश के पिता के पास फोन किया कि आर्दश को भेज दो छींद जाना है, तो उसके पिता ने गांव में आर्दश की तलाश करने के बाद इसकी जानकारी डोलरिया पुलिस थाने में दी।
पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आदर्श के बारे में उसके परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की तो उसके दोस्त राहुल ने पुलिस को बताया कि ग्राम के अरुण उइके ने उसे जानकारी दी कि मैने आर्दश की हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की तलाश शुरू की। पुलिस ने मृतक युवक का ग्राम के नाले से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की घटना का खुलासा करते हुए डोलरिया पुलिस थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया कि आदर्श गौर की हत्या उसे के दोस्त अरुण उइके द्वारा कंठ पर लोहे के कड़े से हमला कर की गई है। आरोपी ने नाले में पानी और कीचड़ में दबाकर मृतक के शव को छिपा दिया था। आरोपी मृतक की बहन से प्रेम करता था। जिसको लेकर दोनों में पूर्व में झगड़ा भी हो चुका है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर पूछताछ करने के लिए लिया गया है।
नहर में डूबने से छात्र की मौत
एन.के भटेले, भिंड। नहर में डूबने से 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर रेस्क्यू टीम पहुंची और नहर ने खोज कर शव को बाहर निकाला। मृतक का नाम उमेश बताया गया है। बताया गया कि उमेश अपने दोस्त के साथ शेरपुर गांव मे नहर पर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही एंडोरी थाना पुलिस मौके पहुंची। मृतक के शव को पीएम के लिए गोहद अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
MP BREAKING: जबलपुर मेडिकल अस्पताल में लगी आग, वार्ड में भर्ती थे कई मरीज, मची अफरा-तफरी
बस स्टैंड पर बुजुर्ग की लाश मिलने से फैली सनसनी
कपिल शर्मा, हरदा। जिले के स्थानीय बस स्टैंड पर अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिली। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शव को मोर्चूरी कक्ष मे रखवा दिया गया है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल राठौर ने बताया कि डायल 100 से सूचना मिली की बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश पड़ी है। जिस पर पूरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया और व्यक्ति अज्ञात होने के कारण मोर्चूरी कक्ष मे रखवाया गया है। फिलहाल बुजुर्ग की हत्या हुई है या आत्महत्या इसका कारण अज्ञात है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मजदूर की हत्या
आशुतोष तिवारी रीवा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बीजेपी कार्यालय के पीछे मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना में क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक की पहचान श्यामलाल आदिवासी के रूप में हुई है। जो की निवासी खंड्डी 42 जिला सीधी का रहने वाला है। वह मेरठ में श्रमिक का काम करता था और कुछ दिनों पूर्व ही रीवा आया हुआ था, जहां उसकी पत्नी मजदूरी का काम करती है।
शुक्ला जी के निर्माणाधीन मकान में वह रात में सो रहा था। जहां अचानक लगभग 2:00 बजे दो अज्ञात व्यक्ति आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसकी पत्नी भी उसके साथ थी और थोड़ी दूर पर रहने वाले अपने जीजा जी छोटेलाल आदिवासी को बुलाने पास में ही चली गई। जब वापस लौट कर आए तब तक उसके पति की हत्या हो चुकी थी। मौके पर थाना प्रभारी सहित एफएसएल टीम और भारी पुलिस बल पहुंची। फिलहाल पुलिस अभी मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मानकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक