मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में जीरापुर पुलिस (Zirapur Police)_ने देर रात अब्दालपुरा के पास एक खेत में दबिश देकर 13 जुआरियों को गिरफ्तार (13 gamblers arrested) किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक पूर्व पार्षद दो सरकारी शिक्षक (former councilor two government teachers) सहित 13 आसपास क्षेत्र के नामी लोग शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास ताश की गड्डी सहित 86700 रुपये जब्त किए है।

पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मुकेश गौर ने बताया कि शनिवार देर रात को 12:30 पर मुखबिर की सूचना के आधार पर जीरापुर क्षेत्र के अब्दालपुरा गांव के समीप आरा मशीन के पास एक खेत में जुआ चल रहा था। सूचना के आधार पर 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, जहां बीच खेत में 13 आरोपी जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार कर ताश पत्ते समेत नकदी 86700 रुपये जब्त किए।

सांसद ने एयरपोर्ट का किया निरीक्षण: विमानतल विस्तारीकरण का लिया जायजा, अधिकारियों को 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

बताया जा रहा है कि पकड़े गए जुआरियों में एक छापीहेड़ा के वार्ड नंबर 11 का पूर्व पार्षद मुस्ताक खान है। वहीं दो आरोपी सरकारी स्कूल में शिक्षक है। जिनके नाम राजेश गुप्ता जो नाइहेडा स्कूल में पदस्थ है, नवनीत गुप्ता जीरापुर के शासकीय कन्या शाला स्कूल में शिक्षक की सेवा दे रहा है।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के प्रतिनिधि पर FIR दर्ज: प्रतिनिध और फूफा समेत एक अन्य पर मारपीट का आरोप, जीतू सेन ने कहा- राजनीतिक दबाव के चलते किया झूठा केस

थाना प्रभारी मुकेश गौड ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शकील पिता बशीर खां निवासी जीरापुर, ओम पिता रामचंद्र निवासी संडावता, मोबीन पिता मुंशी खां निवासी भ्याना, दिनेश पिता कन्हैयालाल निवासी संडावता, अय्यूब पिता शुभान खां निवासी भ्याना, यूनुस पिता शब्बीर खान निवासी संडावता, पवन पिता भगवान सिंह निवासी जीरापुर, आशिक पिता हसन खान निवासी भ्याना, नीरज पिता पुरुषोत्तम निवासी खिलचीपुर, सत्तार पिता अल्लाह बगस, निवासी संडावता, मुश्ताक पिताजी घीशा खां निवासी छापीहेड़ा, नवनीत पिता लक्ष्मीचंद जीरापुर, और राजेश पिता विट्ठल निवासी जीरापुर को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। सभी पर मामला दर्ज किया गया है।

MP में दर्दनाक हादसा: कार और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत, तीन की मौत, 3 घायल, शादी समारोह में जा रहा था परिवार

जिला बदर की होगी कार्रवाई
पुलिस ने जुआ खेलते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार कर ताश की गड्डी सहित 86700 रुपये जब्त किए है। जुआ खेलते पकडे़ गए एक आरोपी शकिल पर पूर्व में जीरापुर थाने में 11 प्रकरण दर्ज है जो लोगों को बुलाकर जुआ खिलाता है। शकिल पर जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus