दिल्ली। इन दिनों कोरोना से हर कोई परेशान है। इस महामारी को लेकर एहतियात भी बरते जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के सांसद ने अजीबोगरीब बयान दिया है।
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बयान में कहा है कि सरकार और प्रशासन को मस्जिद और ईदगाहों में नमाज अदा करने की इजाजत देनी चाहिए। जब मुसलमान मस्जिदों में एक साथ नमाज अदा करेंगे तो इस मुल्क से कोरोना खात्म हो जाएगा। वैसे सांसद महोदय के इस बयान को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
दरअसल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए प्रशासन ने मंदिर और मस्जिद में पूजा और नमाज के सामूहिक रूप से करने पर पाबंदी लगा रखी है। इसके खिलाफ बोलते हुए सांसद ने कहाकि सामूहिक नमाज पर पाबंदी लगाना गलत है। इसलिए ही अल्लाह नाराज है और देश मुश्किल में है। उन्होंने कहा कि ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने से कोरोना का खात्मा अल्लाह करेगा।