दुष्यंत मिश्रा, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले (Mandla) के निवास-जबलपुर मार्ग (Niwas-Jabalpur Road) पर लंबा जाम (Traffic Jam) लगा हुआ है। पिछले 24 घंटे से 15 किलोमीटर लंबे जाम से लोगों की हालत खराब हो गई है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। वहीं जाम में फंसे वाहन चालकों ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जिससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित है।

जानकारी के मुताबिक दो ट्रकों की टक्कर के बाद से यह जमा लगा हुआ है। इस मार्ग पर जंगल, घाटी और कई मोड़ हैं। जिसके चलते हादसे और ट्रक पलटते रहते हैं। वहीं बताया गया कि नेशनल हाइवे (National Highway) पर बबेहा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी वजह से भारी वाहनों (Heavy Vehicle) पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस रूट को परिवर्तित (Route Changed) किया गया, इसी वजह से भारी वाहन निवास के रास्ते से जा रहे हैं।

फिल्मी स्टाइल में पलटी कार VIDEO: तेज रफ्तार कार पुल के डिवाइडर से टकराई, पलटकर काफी दूर तक घिसटती चली गई

जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही से ट्रैफिक (Traffic) अचानक बढ़ गया। 24 घंटे से अधिक समय से लोग जाम में फंसे हुए है। जिसमें छोटे और बड़े भारी वाहन भी शामिल है। वहीं ट्रैफिक में फंसे वाहन चालकों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

MP Accident: बाइक को रौंदते हुए घर में घुसी बारातियों से भरी बस, पिता-पुत्र की मौत, 5 घायल, इधर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार ने दोड़ा दम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus