देवेंद्र चौधरी, मंडला। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी जिला मंडला में अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने भोलेभाले आदिवासियों को एकमुश्त पैसा जमा कराने के बाद सात पीढ़ी तक ब्याज मिलने का झांसा देकर लाखों की ठगी की है। ठग भोले-भाले ग्रामीणों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। मामला जिले के निवास थाना क्षेत्र का है। ठगी के शिकार चकदही और खमरिया गांव के करीब 10 लोगों ने पुलिस थाने में मामले की शिकायत की है।

किस्त मांगने पर फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में की फायरिंग: पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया, 315 बोर की राइफल बरामद

पीड़ित ग्रामीणों ने आवदेन में बताया कि दोनों ठगों ने इसी तरह अन्य गांवों में भी लोगों को लालच देकर ठगी की है। ठगों ने बताया कि एक बार पैसे देने के बाद प्रति माह सात सौ से लेकर दो हजार रुपए तक मिलेंगे और परिवार में अगर किसी की मृत्यु भी हो जाती है तो यह राशि मिलती रहेगी। गांव वाले उनकी बातों पर आ गए और पैसे जमा कर दिए। पैसा जमा करने के बाद खातों की जांच करते रहे लेकिन पैसा नहीं आया। जब राशि नहीं आई तो पैसा जमा कराने वालों से संपर्क किया गया। इसके बाद भी ठग ग्रामीणों को घुमाते रहे।  

एमपी में आवारा कुत्तों का आतंक: 5 बच्चों पर फिर किया हमला, हाथ-पैर और सिर में आई गंभीर चोटें, अस्पताल में भर्ती

खमरिया गांव के रामेश मरावी ने बताया कि सिवनी माल के रहने वाले मनोज और महेंद्र ने कोरोना काल में हमें लालच दिया था कि एक बार राशि जमा करो और सात पीढ़ी तक पैसा मिलता रहेगा। हमें कई अलग अलग स्थानों पर भी ले जाया गया और अन्य लोगों से भरोसा दिलाया गया कि उन्हें पैसा जमा करने के बाद हर महीने रुपए मिल रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि दो साल बीतने के बाद भी फूटी कौड़ी नहीं मिली, तब थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। ठगी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से लूट: होटल में घुसे 3 बदमाश, चाकू-कट्टे की नोक पर लूट ले गए सोने के जेवरात और कैश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus