प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश की मंदसौर (Mandsaur) पुलिस ने 20 करोड़ की ड्रग्स (Drugs) के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार (arrest) किया है। बताया गया कि चालक ट्रक की केबिन में खुफिया तरीके से छिपाकर अवैध मादक पदार्थ (illegal drugs) ले जा रहा है। ट्रक चालक इंफाल मणिपुर (Imphal, Manipur) से लेकर आया था और राजस्थान (Rajasthan) के छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ (Chhoti Sadri, Pratapgarh) देने जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।

जानकारी के मुताबिक, जिले की शामगढ़ पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 20 करोड़ रुपये के कीमत की 20 किलो 320 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। मामले में गरोठ के एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि पुलिस को उच्च अधिकारियों द्वारा मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था। इसी बीच शामगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की राजस्थान पासिंग एक ट्रक में बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है।

Gwalior News: आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल, ओबीसी महासभा और गुर्जर समाज की महापंचायत, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वेटिंग

मुखबिर की सूचना पर शामगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेल खेड़ा गरोठ रोड पर साकरिया खेड़ी गांव के निकट 8 लाइन अंडर ब्रिज के पास नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक RJ06 GB 5818 को रोककर चालक कालू सिंह पिता जालम सिंह भाटी निवासी नेतड़ा थाना कडवड जिला जोधपुर राजस्थान को हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी के दौरान केबिन में खुफिया तरीके से छिपाकर ले जाए जा रही अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के 4 पैकेट बरामद किए। इन 4 पैकेट में 20 किलो 320 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन को नॉर्थ ईस्ट के इंफाल मणिपुर से लेकर आया था और छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ राजस्थान में देने जा रहा था। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सहित तस्करी में शामिल जोधपुर राजस्थान पीपाड़ सिटी निवासी बंटी, छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ राजस्थान निवासी रफ्तार और महावीर माली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सभी फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: शिवराज कैबिनेट की बैठक, सीएम ने मंत्री समूह की बुलाई मीटिंग, आज से काम पर लौटेंगे डॉक्टर, बीजेपी का विजय संकल्प अभियान, इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus