MP Weather Update: मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई तो हो चुकी है लेकिन बारिश का दौर अभी जारी है। प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उज्जैन, ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। राजधानी भोपाल और इंदौर में भी बूंदाबांदी हो सकती है। एमपी में 29 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर की खाड़ी में एक डिप्रेशन एक्टिव है। इससे एक ट्रफ भी जुड़ी है, जो मध्यप्रदेश के बीचों-बीच आ रही है। जिससे प्रदेश में अगले 3 दिन तक बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल समेत उत्तरी हिस्से में ज्यादा असर दिखेगा। पूर्वी हिस्से में भी तेज बारिश होगी।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: इंदौर-उज्जैन जाएंगे CM डॉ मोहन, शाम को डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्‍य, राजधानी में जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति-त्रैमासिक परिसंवाद और ट्राइबल एग्जीबिशन, BU में PHD प्रवेश की लास्ट डेट आज

इन जिलों में बारिश के आसार

आज सोमवार को भोपाल, इंदौर, अशोकनगर, गुना, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, राजगढ़, हरदा, सीहोर, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, देवास, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, आलीराजपुर, आगर-मालवा, झाबुआ और रतलाम में बूंदाबांदी जारी रहेगी। वहीं बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन सक्रिय है, जिसका असर अगले 48 घंटे में देखने को मिलेगा।

नवंबर शुरू होते ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मध्य प्रदेश में नवंबर शुरू होते ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी। नवंबर से ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाता है, जो जनवरी तक रहता है। इस बार फरवरी तक ठंड के रहने के आसार है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले सर्दियों के मौसम में 2010 के बाद इस बार सबसे भीषण ठंड का एहसास हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H