शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश माइनिंग कार्पोरेशन की मुसीबत बढ़ने वाली हैं। अनुबंध समाप्त होने के बाद भी 12 कंपनियों का 150 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट न लौटाने और अतिरिक्त राशि की मांग को लेकर विवाद गहरा गया है। अब ये कंपनियां सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं।

READ MORE: आतंकी सैयद ममूर को नहीं मिलेगी जमानत: भोपाल स्पेशल कोर्ट के बाद HC ने खारिज की याचिका, 2003 में इस मामले में हुआ था गिरफ्तार

दरअसल माइनिंग कॉरपोरेशन ने अनुबंध की समयावधि समाप्त होने के बावजूद कंपनियों का 150 करोड़ का सिक्योरिटी डिपॉजिट रोक रखा है। इसके साथ ही सिक्योरिटी के अलावा अलग से राशि जमा करने का डिमांड नोट जारी किया था। कंपनियों ने इस मांग को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जहां कोर्ट ने माइनिंग कॉरपोरेशन के डिमांड नोट को कैंसिल कर दिया।

READ MORE: पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिले मगरमच्छ का VIDEO VIRAL: IT को सर्चिंग के दौरान मिला था 14 KG गोल्ड, 3.80 करोड़ और 3 क्रोकोडाइल

ऐसे में अब 12 प्रभावित कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में न्याय की गुहार लगाने का फैसला किया है। कंपनियों का आरोप है कि माइनिंग कॉरपोरेशन का रवैया अनुचित और अवैध है। यदि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनियों के पक्ष में फैसला दिया, तो माइनिंग कॉरपोरेशन पर बड़ा वित्तीय बोझ आ सकता है। साथ ही, इससे कॉरपोरेशन की साख और कामकाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m