कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इंदौर RTO में हुई घटना पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में घटना की निंदा की है। साथ ही घटना कारित करने वाले दोषियों को दो टूक संदेश देते हुए कहा कि जिसने ये सब किया है, उन्हें इसके परिणाम जरूर मिलेंगे, सरकार का क्लियर मैसेज है।
उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह ने कहा कि NEWS 24 संवाददाता हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान पर जो हमला हुआ है, वह निंदनीय है। क्योंकि लोकतंत्र और जनतंत्र में यह अधिकार किसी को भी नहीं है। कोई व्यक्ति किसी भी तरह से हमला या मारपीट करें। इसके लिए कानून में अपने आप व्यवस्था है।
ये भी पढ़ें: ‘इनकी पत्रकारिता अंदर निकालते हैं…’, इंदौर में मारपीट के बाद RTO के दलालों ने पत्रकार से की लूट, चेन, फोन और स्मार्ट वॉच छीना, कैमरामैन ने बताया- कैसे थे दहशत के वो 20 मिनट
मंत्री नारायण सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कहीं भी इसमें कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। अपराधी किस्म के या अनर्गल कोई भी भय का वातावरण पैदा करते हैं, उनके प्रति कार्रवाई कर रहे हैं। उनके इस विषय मे सख्त निर्देश हैं। इंदौर की घटना में भी यह कृत्य निंदनीय है। जिसने किया है उन्हें इसके परिणाम मिलेंगे सरकार की तरफ से यह क्लियर है।
ये भी पढ़ें: इंदौर RTO में पत्रकार पर हमले का चौतरफा विरोध: सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब-जबलपुर-धार पत्रकार संघ ने की निंदा, CM और DGP से की कड़ी कार्रवाई की मांग
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि इंदौर आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमला किया गया। RTO में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने पहुंचे रिपोर्टर हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान के साथ 50 से ज्यादा लोगों ने मारपीट की। मोबाइल छीना, कैमरा तोड़ा और बंधक बना लिया। इस पूरी घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता’, BJP ने इंदौर RTO में हुए हमले को बताया निंदनीय, पूर्व CM कमलनाथ ने कही ये बात
इंदौर आरटीओ कार्यालय में लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार को रिपोर्ट हेमंत शर्मा बीते कई दिनों से कवरेज कर रहे थे। वे खुलेआम चल रही दलाली को जिम्मेदारों के सामने रख रहे थे। जिस वजह से वह दलाओं के निशाने पर पहले से आ गए। जैसे ही आज इस मामले में अधिकारियों के बयान लेने पहुंचे थे, दलाल और आरटीओ कर्मचारियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

