शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल (election year) में नाराज नेताओं का पार्टी छोड़ने का क्रम भी जारी है। इसी कड़ी में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे कांग्रेस (MP Congress) में शामिल होंगी। 2023 से पहले मध्यप्रदेश में दलबदल का खेल जारी है। बीजेपी के दिग्गजों के इलाकों में बड़ा दलबदल हुआ है। प्रदेश के हरदा, बालाघाट, नरयावली में कांग्रेस की बड़ी सेंधमारी की है। नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के भाई भी कांग्रेस में शामिल होंगे बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। कुछ देर में पीसीसी चीफ कमलनाथ सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

जानकारी के अनुसार दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सुरेश पचौरी की मौजूदगी में बेटे के साथ अनुभा कांग्रेस में शामिल हुई है। इसी तरह सतना से बसपा के टिकट में महापौर का चुनाव लड़ने वाले सईद अहमद और मुरैना के अभिनव झारी जिला पंचायत सदस्य के साथ एक दर्जन सरपंच भी शामिल हुए हैं। सरपंचो में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के ग्रह ग्राम सरपंच भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सभी को कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मुंजारे परिवार का बड़ा राजनीतिक दखल है। अनुभा मुंजारे बालाघाट सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ सकती है। वे बालाघाट से नगर पालिका अध्यक्ष रही है। कंकर मुंजारे जनता दल से पूर्व सांसद रहे है। कंकर मुंजारे बालाघाट की परसवाड़ा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। कुछ दिन पहले अनुभा मुंजारे और बेटे शांतुनु मुंजारे ने कमलनाथ से मुलाकात की थी, तभी से उनके कांग्रेस प्रवेश के कयास लगाए जा रहे थे।

Read More: MPPSC Exam: एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, भोपाल में 51, ग्वालियर में 67 केंद्रों पर होगी आयोजित, एग्जाम सेंटर में लेकर नहीं जा सकते ये चीजें

बिगड़ सकता है बालाघाट का सियासी समीकरण

मुंजारे के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बीजेपी के दिग्गज नेता गौरीशंकर बिसेन का बालाघाट से सियासी समीकरण बिगड़ सकता है। 2018 और 2013 में अनुभा मुंजारे बालाघाट सीट पर दूसरे नंबर पर रही है। 2018 में 46 हजार के करीब वोट मिले थे।2013 में सिर्फ 2500 वोटों से अनुभा मुंजारे को हार मिली थी। दोनों बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थी। दोनों बार बालाघाट सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है।

Read More: MP Morning News: सीएम शिवराज तीर्थ यात्रियों को करेंगे रवाना, आज धार जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की बैठक, पूर्व पीएम की पुण्यतिथि, इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस ज्वाइन करने भोपाल पहुंचे रहे है। दीपक सारण पूर्व में बीजेपी के पूर्व मंडी सदस्य और युवा मोर्चा संगठन सदस्य रह चुके है। दीपक सारण के नेतृत्व में लगभग 300 कार्यकर्ता आज कांग्रेस में शामिल होंगे। वे कृषि मंत्री कमल पटेल के करीबी माने जाते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus