शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP Mission 2023)की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एमपी दौरा हो रहा है। वे एमपी में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief kamalnath) की गढ़ से मिशन 2023 का शंखनाद करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दौरे की समीक्षा के मद्देनजर (BJP State President VD Sharma) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे। उन्होंने प्रेसवार्ता में आगामी विधानसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करते हुए कहा कि हम इस बार छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीट और लोकसभा सीट भी जीतेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह को राजनीति का चाणक्य बताते हुए उन्होंने कहा कि वह जहां भी जाते हैं वहां कमल खिल जाता है छिंदवाड़ा में भी यह परिवर्तन आएगा। पत्रकार वार्ता में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अगले विधानसभा चुनाव पूर्ण बहुमत से जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश भाजपा की नीति नीति से प्रभावित है। हमने समाज के हर वर्ग तक अपनी योजनाएं पहुंचाई है जिसका फल भाजपा को चुनाव में मिलेगा। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कमलनाथ और कांग्रेस को गाड़ने वाले बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने राजनीतिक अंत की बात की थी ना कि उनके अंत की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus