अमृतांशी जोशी,भोपाल/इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश में खाद की कमी से किसान परेशान हैं. इस पर जमकर सियासत भी हो रही है. हालात ये है कि सत्ता पक्ष के विधायक ही खुलकर किसानों की परेशानी बयां कर रहे हैं. मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने डीएपी के संकट ने सवाल उठाया है. जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनावी साल है. इसलिए नेता जाग रहे हैं. पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि किसान खाद के लिए मारा मारा भटक रहा है. ना उसको यूरिया मिल रहा है, ना डीएपी खाद मिल रहा है. ये बस जुमलेबाजी की सरकार है.
खाद नहीं मिलने से विंध्य का किसान परेशान- MLA नारायण त्रिपाठी
खाद को लेकर मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे विंध्य का किसान बहुत पीड़ित और परेशान है. खाद नहीं मिलने से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. डीएपी जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, वो नहीं मिल पा रहा है. अधिकारी आपके पास गलत रिपोर्ट कर रहे हैं. किसानों के हित में डीएपी खाद की तत्काल व्यवस्था करें, ताकि किसान खेती कर सके.
चुनावी साल इसलिए जाग रहे नेता- कृषि मंत्री पटेल
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के बयान पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चुनावी साल है, इसलिए नेता जाग रहे हैं. खाद को लेकर मंत्री और विधायक आपस में उलझ गए. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि चार साल में जो सोए हुए थे, वो सोच रहे हैं हमको श्रेय मिले. इसलिए वो चिल्ला रहे हैं. खाद के संकट को लेकर मचे हाहाकार पर कृषि मंत्री ने कहा कि यह प्रायोजित हाहाकार है.
किसान परेशान, ये जुमलेबाजी की सरकार- विजयलक्ष्मी साधो
खंडवा प्रवास पर पहुंची पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने प्रदेश में खाद संकट पर भाजपा पर निशाना साधा है. आज किसान खाद के लिए मारा मारा भटक रहा है. ना उसको यूरिया मिल रहा है, ना डीएपी खाद मिल रहा है. ये बस जुमलेबाजी की सरकार है. जुमले कहना है, टेलीविजन के माध्यम से अपनी बात बताना है. लेकिन अब मध्य प्रदेश की जनता सब समझ गई है. समझदार जनता है. इन जुमलेबाजी में नहीं आने वाली है. वास्तिकता धरातल पर देंखे आप खुद जाए किसानों के बीच और देखें अन्नदाता खाद के लिए किस तरह परेशान हो रहे हैं. हम तो रोज फेस करते है इन सब चीजों को. पूरे प्रदेश में खाद संकट है. किसान लंबी लंबी लाइन में लगा है, लेकिन किसानों का दर्द यह सरकार को नहीं दिख रहा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक