मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में लल्लूराम की खबर का बड़ा असर हुआ है। घायल महिला के सिर पर बैंडेज की जगह कंडोम का रैपर चिपकाने पर केयरटेकर को सीएमएचओ ने निलंबित कर दिया है। साथ ही डॉक्टर के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव भेजा है।

MP में स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय व्यवहारः महिला के सिर पर रूई की जगह लगाया कंडोम पैकेट का रेपर, जांच कमेटी गठित

ये है पूरा मामला

दरअसल, पोरसा के धर्मगढ़ गांव की 70 वर्षीय रेशम बाई पत्नी लालाराम अपने घर में सोई हुई थी, इसी दौरान छत से एक ईंट गिरी, जो रेशमाबाई के सिर पर लगी। ईंट से सिर फट गया। तत्काल पोरसा अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर से बह रहे खून को रोकने के लिए पोरसा अस्पताल के ड्रेसर व एक डॉक्टर ने निरोध के खाली पैकेट को चिपका दिया। इसके बाद पट्टी बांधकर बुजुर्ग महिला को मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गर्भवती पत्नी पर खनिज निरीक्षक पति और देवर का जुल्म: मारपीट कर घर से बाहर निकाला, केस दर्ज

रेशमा बाई को परिजन मुरैना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां मौजूद डॉक्टरों ने महिला के सिर की जब पट्‌टी खोली, तो हैरान रह गए। डॉक्टरों ने रैपर को हटाकर घाव को साफ किया और टांके लगाए। तब कहीं जाकर ब्लीडिंग बंद हुई।

पूर्व महापौर के भाई की दबंगई: शराब पीकर दो युवकों से की गाली-गलौज, VIDEO वायरल

केयरटेकर को सीएमएचओ ने हटाया

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में CMHO डॉक्टर राकेश शर्मा ने मामले की जांच करवाई। साथ ही केयरटेकर अंतराम को निलंबित दिया है। साथ ही डॉक्टर का भी निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है। सीएमएचओ का कहना है कि डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus