मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अवैध रेत परिवहन का खेल जारी है. आज शनिवार को चंबल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रक को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. जबकि ड्राइवर वनकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर भागने में सफल रहा. वहीं, जब्त ट्रक की कीमत लगभग 15 लाख और रेत की कीमत करीब 50 हजार आंकी गई है.
शिवराज सिंह का गांव चलो अभियान, कहा- यह मेरे लिए गांव की मिट्टी से जुड़ने का अवसर है
दरअसल, वन विभाग की गश्त दल को सूचना मिली थी कि चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर बड़े-बड़े ट्रक में परिवहन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर देवरी रेंज के गश्ती दल ने कार्रवाई करते हुए आगरा-मुंबई हाईवे पर चेकिंग प्वांइट लगाया. इस दाैरान एक तेज रफ्तार ट्रक मुरैना से ग्वालियर की जाते हुए दिखाई दिया. संदेह होने पर गश्ती दल ने ट्रक का पीछा किया.
MP में महिला अपराध रोकने के लिए मैप तैयार: पुलिस अधिकारियों की IIM के साथ बैठक, कई स्पॉट को किए गए चिन्हित
कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने अंबाह बाईपास रोड पर ट्रक को रोका. ट्रक के रुकते ही ड्राइवर वनकर्मियों से धक्का-मुक्की कर भाग निकला. तलाशी लेने पर ट्रक पर चंबल नदी को रेत पाया गया. पता लगाया जा रहा है कि ट्रक का मालिक कौन है, क्योंकि ट्रक में नंबर प्लेट नहीं थे. फिलहाल, वन विभाग की टीम ट्रक को राजसात करने के कार्रवाई कर रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक