मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने शिवराज सरकार और उनके मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि सरकार ने अपने मंत्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए खदानें खोल दी है, ताकि अंचल की जनता को गुमराह कर उन्हें लूटने का काम करें।

सागर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा शुरू: कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, 26 अप्रैल को लगेगा दिव्य दरबार

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के सहयोगी और उनके अनुयायियों को खदानें देकर नदियों को खोखला करने और उन्हें मिटाने का काम किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के बयान पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

चीता उदय के पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा: फेफड़े और किडनी में इंफेक्शन होने से हुई मौत, दूसरे राज्य में शिफ्ट किए जा सकते हैं बाकी चीते

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष रघुराज सिंह कंसाना ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत हैं। शिवराज सरकार लगातार माफियाओं को ध्वस्त करने में लगी है। सरकार या सरकार का कोई भी मंत्री माफियाओं के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि चंबल में जिन खदानों को माफियाओं के द्वारा लूटा जा रहा था, उन खदानों को सरकार नीलाम करेगी और उसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है।

संवेदनहीनता: जिला अस्पताल में भर्ती एक साल की बच्ची की मौत, पिता लगाता रहा डॉक्टरों से गुहार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus