मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में पुलिस अवैध गतिविधियों पर पुलिस अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मुरैना जिले में पुलिस और एसएसटी (Static Surveillance Team) को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने चेकिंग के दौरान बसों से 15 क्विंटल चांदी के आभूषण जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, बीती रात अल्लाबेली पुलिस चौकी पर बसों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान तीन बसों को रोका गया, जब इन बसों की चेकिंग की गई तो भारी मात्रा में चांदी के आभूषण और पीतल की मूर्तियां मिली। इस संबंध में ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की गई तो उन्होंने सही जानकारी नहीं दी। जिसके बाद पुलिस और एसएसटी ने उक्त माल को जब्त कर लिया। पुलिस की मानें तो जब्त चांदी के आभूषण की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई। फिलहाल, जब्त माल को कोषालय में जमा कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक