मनोज उपाध्याय, मुरैना। बूथ विस्तारक अभियान के तहत मुरैना के कैलारस पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम को काले झंडे दिखाए, जिन्हें भगाने के लिए पुलिस ने कांग्रेसियों और किसानों पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है.

इसे भी पढ़ें-  उमंग सिंघार के ट्वीट पर पलटवारः नरोत्तम मिश्रा बोले- सिंघार ने किसी पर भी निशाना साधा हो लेकिन निशाने पर दिग्विजय सिंह ही हैं

दरअसल, आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) मुरैना जिले के दौरे पर रहे. कैलारस में शुगर फैक्ट्री को चालू करने की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानों ने सीएम को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटा और वहां से खदेड़ दिया. कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस गिरफ्तार कर गढ़ थाना भी ले गई.

सगोरिया गांव में बूथ विस्तारक बैठक में लिया भाग

सीएम ने कैलारस तहसील के सगोरिया गांव में बूथ विस्तारक बैठक में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा. इस दौरान सीएम ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं पर नजर रखें. ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन भी ठीक से हो सके. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बूथ अध्यक्ष संतोषी लाल धाकड़ के घर पहुंचकर भोजन किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत कई नेता भी मौजूद रहे.

  इसे भी पढ़ें-  सावधान! यात्रा के दौरान कहीं ‘जनता खाना’ भारी ना पड़ जाए, इसलिए देखिए यह वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus