मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में इन दिनों लाडली बहना योजना के फार्म भरे जा रहे हैं। इसके लिए ई-केवाईसी जरूरी है। इस कारण बड़ी संख्या में महिलाएं ई-केवाईसी कराने बैंक पहुंच रही हैं, जिससे वहां भारी भीड़ जुट रही है। इस बीच मुरैना के पोरसा के एक बैंक में पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं को डंडा मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ई-केवाईसी कराने पहुंची महिलाओं को बैंक में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी द्वारा डंडा मारा जा रहा है।
क्या है वीडियो में
यह वीडियो पोरसा के एक बैंक का है। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं ई-केवाईसी कराने पहुंची थीं। भीड़ के चलते बैंक में व्यवस्था बिगड़ गई। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने व्यवस्था बनाने की आड़ में महिलाओं को डंडे से पीट दिया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में पुलिस कर्मी द्वारा कहा जा रहा है कि यहां से हट जाओ.. लेकिन जब महिलाएं वहां से नहीं हटीं हैं तो उनको डंडे से पीट दिया। डंडा मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें शिवराज सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की है, इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि महिलाओं को ई-केवाईसी कराने और फार्म भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, लेकिन मुरैना के पोरसा में जिस तरह से पुलिसकर्मी ने महिलाओं के साथ अभद्रता की उससे यही लगता है कि यहां सीएम के निर्देश का कोई असर नहीं है।
पति ने खेला खूनी खेल: कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, मंजर देख सिहर उठे लोग
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक