अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश में स्ट्रांग धर्म फैक्टर निकलकर आ रहा है। बयानबाजी में धर्मों की बातें दिखने लगी हैं। कांग्रेस नेता अवनीश बुंदेला ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो बीजेपी ने यूपी में किया, वही एमपी में दोहराती हुई नजर आ रही है। 18 साल से सरकार में रहते हुए BJP कुछ नहीं कर पाई। अब चुनावी साल में इनके पास बताने को कुछ नहीं है तो ले देकर अब हिंदू मुस्लिम करने पर BJP उतर आयी है।

मुख्यमंत्री शिवराज की सुरक्षा में सेंध: भोपाल में दिखा बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर, जानिए क्या है पूरा मामला ?

कांग्रेस नेता अवनीश बुंदेला ने कहा कि बीजेपी नेता बयानबाजियों में हमारे नेता कमलनाथ को अपशब्द कहे रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश में हुआ। वहीं मध्य प्रदेश में होगा। अभी आने वाले समय में आप इनके नेताओं के मुंह से क़ब्र, हिजाब सब सुनेंगे नहीं। दरअसल सीएम शिवराज ने कहा था कि वोटों की भूख में आप (कमलनाथ) इतने पागल हो गए कि मध्यप्रदेश को आप अशांति और वैमनस्यता की खाई में झोंकना चाहते हैं। क्या आप मन ही मन यह कामना करते हैं कि दंगे भड़क जाएं। बता दें कि छिंदवाड़ा में दो दिन पहले रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा था कि ये लोग (बीजेपी) देश में दंगे करवाना चाहते हैं। आप लोग छिंदवाड़ा संभालिए मुझे पूरा प्रदेश संभालने दीजिए। कमलनाथ का ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर है।

मध्य प्रदेश में भाजपा के नाराज नेताओं को मनाएंगे 3 पूर्व प्रदेशाध्यक्ष समेत 14 नेता, जेपी नड्डा ने की शुरूआत, सभी जिलों में नेताओं की बढ़ने वाली है पूछपरख

वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर कमलनाथ में हिम्मत है तो मुस्लिमों की टोपी लगाकर उनसे वोट मांगने के लिए जाएं। ये टीका लगाकर हिंदुओं को छलने का काम करते हैं और दूसरी ओर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह बड़े रोज़ा अटारी करने वाले बनते हैं। असल में ये हर धर्म के लोगों को छल रहे हैं। कांग्रेस का इतिहास मुस्लिम तुष्टीकरण कर रहा है। इनके परिवार के लोगों ने भी जिन्ना का जूठन खाया है। इस तुष्टीकरण के कारण उन्होंने बहन बेटियों की इज़्ज़त लूटवा दी। देश का विभाजन करवा दिया।

मप्र में सहकारिता कर्मचारियों का प्रदर्शन: मंत्री के बंगले का किया घेराव, वेतन वृद्धि समेत 4 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में डटे हैं कर्मचारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus