योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में रेत माफियाओं पर पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी। बदमाशों की लात-घूंसों से पिटाई की। जमकर लाठियां भी बरसाई। इस कार्रवाई के बाद रेत का अवैध खनन और परिवहन करने वालों में खौफ है। 

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई: ढाबे पर छापा मार जब्त की 16 पेटी देशी और विदेशी अवैध शराब, VIP रुम में मिली नोट गिनने की मशीन

दरअसल, चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कर बड़ोखर चौराहे पर मंडी लगाई जा रही थी। सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही रेत से भरे कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर माफिया भागने लगे। इस दौरान ट्रैक्टर ने एक मंदिर को टक्कर मार दी जिसके बाद चार ट्रैक्टर ट्रॉली समेत 4 रेत माफियाओं को पुलिस ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। 

बिजली बिल वसूली करने गई टीम पर हमलाः आरोपी किस्मत खान पर 62,504 का बिल बकाया, JE की शिकायत पर मामला दर्ज, Video वायरल

 बता दें कि मुरैना में चंबल नदी से रेत के अवैध परिवहन की शिकायत लगातार सामने आती रहती है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कई बार कार्रवाई करने पहुंचे अफसरों को जान से मारने की भी कोशिश की गई। हालांकि, पुलिस की सख्ती के बाद अब यह माना जा रहा है कि अवैध रेत परिवहन करने वालों पर लगाम लगेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m