मनोज उपाध्याय, मुरैना। भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने 75 साल से देश की महिलाओं को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर किया। लेकिन आज पीएम मोदी ने हर घर में शौचालय बनवाकर इज्जत वापस दिलाने का काम किया है।

शिकायत करना नगर परिषद अध्यक्ष पति को गुजरा नागवार: वार्डवासियों के लिए व्हाट्सग्रुप में लिखे गंदे शब्द, स्क्रीनशॉट वायरल

दरअसल, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य आज अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचीं थी, जहां सबसे पहले उन्होंने शहर में स्थित शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय का अवलोकन किया। इसके साथ ही बीजेपी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जब से देश आजाद हुआ तब से गांधी परिवार ने देश की महिलाओं को खुले में शौच के लिए मजबूर किया। लेकिन आज पीएम मोदी ने हर घर में शौचालय बनवा दिए हैं।

अस्पताल में नाबालिग से छेड़छाड़, VIDEO: सुपरवाइजर ने हाथ पकड़कर की अश्लील हरकत, सिविल सर्जन बोले- करेंगे कार्रवाई

लाडली बहना योजना की तारीफ

राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने मध्यप्रदेश में लागू हुई लाडली बहना योजना की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज से मध्य प्रदेश की हर बहनों के खाते में ₹1000 पहुंच रहे हैं। शिवराज सरकार के द्वारा इस योजनाओं से हमारे प्रदेश की बहनों को स्वयं का खर्चा उठाने के लिए एक ताकत मिलेगी और किसी दूसरे के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।

पत्नी पर दर्ज कराया एक्सटॉर्शन का केस: पति बोला-तलाक के लिए मांग रही 6 करोड़, जान से मारने की धमकी भी दी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus