मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नगर निगम के आबादी क्षेत्र में बनी गुप्ता सॉल्वेंट फैक्ट्री के प्रदूषण से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से छोटे बच्चों के साथ बुजुर्ग बीमारी का शिकार हो रहे है। नेशनल हाईवे- 44 पर वन विभाग की डिपो के सामने नगर निगम सीमा क्षेत्र में चल रही फैक्ट्री के प्रदूषण से आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के निवासी बीमार हो रहे हैं।

बताया जाता है कि फैक्ट्री के जहरीले धुएं से लोगों की छतों पर काली चादर बिछ जाती है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बीमारी फैल रही है। फैक्ट्री मैनेजर भारत गुप्ता ने फैक्ट्री से निकली राख को भी फैक्ट्री के चारों ओर डलवाया दिया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

ये दौड़ जरा हटके…राजधानी में बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन, 35 बैलगाड़ियों ने लिया भाग, विजेता-उपविजेता को मिला इनाम

फैक्ट्री के जहरीले धुएं से फैक्ट्री के सामने बने जैन तीर्थ जिस को पवित्र धाम बोला जाता है, वहीं वंदना कान्वेंट स्कूल फैक्ट्री के बगल से संचालित है। जिससे बच्चों में भी बीमारी फैलने का खतरा है। इसे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही कहें या मिली भगत। दिन और रात फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुंए से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

MP Road Accident: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 2 बौद्ध भिक्षुओं की मौत, इधर यात्री बस और कंटेनर में भिड़ंत, ड्राइवर सहित दो ने तोड़ा दम, कई घायल

वहीं मंदिरों का भी अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस बात से बेखबर चैन नींद सो रहे है। इस संबंध में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि समस्या को लेकर शिकायत आई है। जल्द ही टीम बनाकर मामले की जांच कराएं जाएंगे और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए प्रदूषण विभाग को सूचना दी जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus