शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान भोपाल, इन्दौर, उज्जैन सहित 20 जिलों के 56 प्रोजेक्ट भूमि-पूजन और लोकार्पण का होगा। इन 56 प्रोजेक्ट से 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आने का अनुमान है। वहीं 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलने की भी संभावना जताई गई है। 

एमपी सरकार बदली हुई रणनीति पर यह समिट कर रही है

बता दें कि अभी तक 35 कंपनियों से 74,711 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बनने की उम्मीद है। समिट में भाग लेने अभी तक 831 इन्वेस्टर्स और 30 फॉरेन डेलिगेट्स के आने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मध्यप्रदेश सरकार बदली हुई रणनीति पर यह समिट कर रही है।  
बड़े उद्योपतियों को बुलाने और बड़े एमओयू साइन करने की बजाय सरकार का फोकस अधिक से अधिक प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने का है। समिट में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बायर-सेलर मीट पर काफी फोकस किया गया है। अभी तक 3200 से ज्यादा यूनिट् ने बायर-सेलर में रजिस्ट्रेशन कराया है। समिट के जरिये प्रदेश के उत्पादकों, कृषि उपजों, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स को वैश्विक बाजार तक पहुंच बनाने मदद मिलेगी। वहीं निवेशकों से मुख्य़मंत्री डॉ.मोहन यादव वन टू वन चर्चा करेंगे। 

उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

उज्जैन में विक्रमोत्सव, क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुभारंभ करेंगे। विक्रमोत्सव महाकुंभ सिंहस्थ के बाद उज्जैन में देश का सबसे बड़ा, भव्य और अनूठा कार्यक्रम होगा। 1 मार्च से 9 अप्रैल तक के बीच लगातार 40 दिन लोगों को कला-संस्कृति, व्यापार-उद्योग, रोजगार उन्नयन सहित  विक्रमोत्सव को दिखने को मिलेंगे।

वहीं व्यापार मेले में वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ग्वालियर के बाद पहली बार उज्जैन में व्यापार मेला लगाया जा रहा है। इस दौरान देश की सभी ऑटोमोबाइल कंपनी व्यापार मेला में मौजूद रहेगी।

मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को आज मिलेगी बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों 1 मार्च यानि आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक क्लिक में आज बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि खाते में डालेंगे। बता दें कि महीने की 10 तारीख को यह राशि डलती है। लेकिन त्योहारों को देखते हुए सीएम ने यह फैसला लिया है। उज्जैन के कालिदास अकादमी में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होगा।    

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज कार्यक्रम

सुबह 9:20 बजे नई दिल्ली से उज्जैन आगमन। 

10:30 बजे कालिदास अकादमी, बहिरंग में स्थानीय कार्यक्रम 

– रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024
– उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला
– विक्रम सांस्कृतिक पर्व (विक्रमोत्सव) का शुभारंभ
– सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हितलाभ अंतरण।

दोपहर 12 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम।

शाम 7 बजे दशहरा मैदान में उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला का भ्रमण।

शाम 7:35 बजे कालिदास अकादमी में विक्रम सांस्कृतिक पर्व (विक्रमोत्सव) का कार्यक्रम

रात्रि 8:15 बजे जंतर-मंतर, उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम

MP Morning News

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H