अमृतांशी जोशी, भोपाल। एमपी सरकार आज का दिन पर्यावरण दिवस (Environment Day) के रूप में मनाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) के प्रतिदिन पौधारोपण (Plantation) संकल्प के आज दो साल पूरे हो गए है। दो सालों में शिवराज ने देश के किसी भी कोने में रहे नियमित रूप से पौधे लगाते रहे। समय के साथ आमजन और संस्थाएं भी उनके जुड़ते जा रहे हैं। आज जिला स्तर पर होंगे पौधारोपण के कार्यक्रम होंगे। 19 फरवरी 2021 को सीएम शिवराज ने रोज पौधा लगाने का संकल्प लिया था। पूरी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री पौधारोपण करेंगे। (Capital Bhopal) राजधानी भोपाल के अलावा पूरे प्रदेश में बड़े आयोजन होंगे। संभागायुक्त और कलेक्टरों को सामुदायिक पौधारोपण की तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।

आज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक मंत्रियों को भोपाल रहने के निर्देशशिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी। पिछले कई समय से विकास यात्राओं को लेकर बैठक टल रही थी। शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट मंत्रियों के सामने रखा जाएगा। इस बार 3 लाख करोड़ के बजट आने की संभावना है। अतिरिक्त एजेंडा के तौर पर आबकारी नीति को भी लाने की तैयारी है। कैबिनेट में लोग परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग से संबंधित कई प्रस्ताव आ सकते हैं। भोपाल ग्वालियर जबलपुर में सरकारी संपत्ति को बेचने को लेकर प्रस्ताव, नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन लोगों को पट्टा देने के अधिकार संबंधित प्रस्ताव और ग्वालियर ग्रामीण में नई तहसील खोलने को लेकर चर्चा होगी।

Read More: एक झटके में खत्म हुआ परिवार: MP में कार-बाइक की टक्कर से पति-पत्नी और बेटी की मौत, महाशिवरात्रि पर नेमावर जा रहा था परिवार

सीएम शिवराज का सौंसर दौरा आज होगा। वे आज कमलनाथ के गढ़ में रहेंगे। अश्वरोही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम शामिल होंगे। छत्रपति शिवाजी जयंती के चलते कार्यक्रम का आयोजन है। सीएम शिवराज सौंसर को कई अन्य सौगात भी दे सकते है।

Read More: 21 लाख दीपों से जगमगाया उज्जैन: CM शिवराज ने “शिव ज्योति अर्पणम 2023” का किया शुभारंभ, कहा- बाबा महाकाल की नगरी में सब अद्भुत और अलौकिक

आज सीएम हाउस में विकास यात्रा की समीक्षा होगी। प्रदेश में जारी विकास यात्राओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा। मंत्रियों से जानकारी ली जाएगी। विकास यात्राओं की जमीनी रिपोर्ट और कितने आवेदन पूरे हुए इसकी जानकारी ली जाएगी।विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।लाड़ली बहना योजना को पूरे जोर-शोर से प्रारंभ करने की तैयारी है।योजना को लेकर सीएम मंत्रियों से चर्चा करेंगे। आगामी बड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर बातचीत हो सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus