अमृतांसी जोशी, भोपाल। एमपी में खेलो इंडिया (Khelo India) यूथ गेम्स का रंगारंग आगाज हो गया है। आज दूसरे दिन अलग~अलग खेलों का आयोजन होगा। आज से बड़े मैच और खेल शुरू होंगे। भोपाल (Bhopal) में बॉक्सिंग, बॉलीवॉल और इंदौर (Indore) में बास्केटबॉल, टेलब टेनिस के मुकाबले होंगे। जबलपुर (Jabalpur) में तीरंदाजी और खो खो में खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। ग्वालियर (Gwalior) में बैडमिंटन के मुकाबले होंगे। 11 फरवरी तक होने वाले इस भव्य खेल आयोजन में 13 दिनों तक 8 अलग-अलग शहर 23 गेम वेन्यू में 6 हज़ार खिलाड़ी (player) अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

साल की पहली कलेक्टर~कमिश्नर कॉन्फ़्रेंस

सीएम शिवराज आज अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। साल की पहली कलेक्टर~कमिश्नर कॉन्फ़्रेंस का आयोजन आज होगा। आज से दो दिवसीय कलेक्टर -कमिश्नर, आइजी-एसपी कान्फ्रेंस शुरू होगी। अधिकरियों से केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की सीएम जमीनी रिपोर्ट लेंगे। बैठक में पांच फरवरी से प्रदेश में प्रारंभ हो रही विकास यात्रा की तैयारी, कानून- व्यवस्था सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा होगी। सरकारी योजनाओं के साथ कानून- व्यवस्था की स्थिति, माफिया के खिलाफ कार्रवाई समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। पिछली बैठक में अधिकारियों को दिए गए टास्क को लेकर भी सीएम चर्चा करेंगे।

रिजर्व बैंक में बॉण्ड गिरवी रखकर सरकार कर्ज लेगी

सरकार आज मार्केट से दो हजार करोड़ का कर्ज उठाएगी। रिजर्व बैंक में बॉण्ड गिरवी रखकर सरकार कर्ज लेगी।
साल 2022-23 में 14 हजार करोड़ का लोन सरकार ले चुकी है। सरकार 15 साल के लिए क़र्ज़ ले रही है। एक फ़रवरी साल 2038 तक आरबीआई को ऋण चुकाना होगा। साल 2022 में मध्यप्रदेश सरकार को 57 हजार करोड़ का वित्तीय घाटा हुआ है। सरकार आय से अधिक खर्च कर चुकी है। तीन लाख करोड़ रुपए लोन चुकाने के लिए सरकार को हर साल 46 हजार करोड़ रुपए देने पड़ रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus