अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे स्टेट लेवल बैंकर कमेटी की बैठक लेंगे।
10:45 पर मुलाक़ात का दौर जारी रहेगा। सीएम 10:50 पर स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे इसके बाद स्मार्ट सिटी पार्क से स्टेट हेंगर जाएंगे।सुबह 11:15 स्टेट हेंगर से रवाना हो कर 12 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। 1 बजे खजुराहो से रीवा पहुंचेंगे,जहां संबल राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे रीवा से रवाना हो कर शाम 5 बजे भोपाल पहुंचेंगे। शाम 5:15 बजे बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में शामिल होंगे और 8 बजे निवास पहुंचकर मुलाक़ात का दौर जारी रहेगा।

प्रदेश में फिर कोरोना की दस्तक
प्रदेश में लंबे समय बाद कोरोना के नए मरीज सामने आए है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को 8 नए संक्रमित मिले है। इंदौर में 6 और भोपाल में 2 मरीज शामिल हैं। 459 लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें ये केस मिले हैं।अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इंदौर में 8, भोपाल में 6 और ग्वालियर में 1 एक्टिव केस है। एमपी में लंबे समय से कोरोना का जीरो केस थे। मौसम में बदलाव के कारण वायरल के केस लगातार बढ़ रहे है।

आज 2 से 4 घंटे तक बिजली गुल

भोपाल के कई इलाकों में आज 2 से 4 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बाधित रहेगी। दोपहर 12.30 से शाम 4 बजे तक बैरागढ़ गांव, नई बस्ती, मीरपुर, ई-1, 2, 3 एवं 4 सेक्टर, मेट्रो प्लजा, बिट्‌ठन मार्केट के आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक राहुल नगर, प्यारेलाल खंडेलवाल परिसर के आसपास, दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक पल्लवी नगर, ओपल रिजेंसी, सिद्धार्थ पैलेस, शिविका इनक्लेव, मिनाल,विनायक परिसर, दाना पानी, अंशल प्रधान के आसपास के क्षेत्र में कटौती होगी।

गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

आज से मध्यप्रदेश का मौसम बदल सकता है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आज से तीन दिन तक मौसम के मिज़ाज में परिवर्तन होगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभाग में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। होली के दिन भी बौछारें पढ़ने की संभावना है। बारिश और हवा में नमी से प्रदेश के कई ज़िलों में तापमान गिर सकता है। राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिख रहा है। सुबह से ही आज धूप नहीं है और आसमान में बादल छाये है। अगले 3 दिन बादल छाएंगे और हल्की बारिश होने के भी आसार है। हवाओं का रुख दक्षिण पश्चिमी होने के कारण बादल छाएंगे। 5 से 7 मार्च के बीच हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

2023 चुनाव के लिए एक्शन मोड में बीजेपी
बीजेपी कोर कमेटी की बड़ी बैठक आज होगी। भाजपा कार्यालय में आज दिन भर संगठनात्मक बैठकों का दौर जारी रहेगा। 11 बजे से प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों के संयोजक और जिला संयोजकों की बैठक होगी। सभी प्रकोष्ठों को एक्टिव कर भाजपा अलग – अलग वर्ग को साधेगी। दोपहर 2 विधानसभा संयोजकों की बैठक और शाम 5:30 बजे कौर ग्रुप की बैठक होगी। बैठक में सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत संगठन के दिग्गज पदाधिकारी शामिल होंगे।

शहडोल में अधिकारी के सनकी बेटे ने मचाया ‘तांडव’: 4 दुकानों में लगाई आग, आगजनी से पहले दी थी धमकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus