अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol District) में कृषि विभाग के एक अधिकारी के सनकी बेटे ने बाजार में जमकर तांडव मचाया। सनकी ने जनपद कार्यालय के पास स्थित दुकानों में आग लगा दी, जिससे चार दुकानें जलकर खाक हो गई। घटना बुढार थाना की है।

पार्षद के भाई के घर पर पथराव: दो बदमाशों ने रात में फेंके पत्थर, बुजुर्ग महिला समेत 2 घायल

दरअसल, बुढ़ार में कृषि विस्तारक अधिकारी के शराबी पुत्र शिवम सिंह ने जनपद ऑफिस के पास स्थित दुकानों में आग लगा दी, जिससे बाजार में आफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आगजनी की घटना में चार दुकानें जल गईं। साथ ही अन्य दुकानों के सामान भी जले हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी शिवम ने दुकानदारों को दुकान में आग लगाने की धमकी भी दी थी।

12वीं की 2 छात्राओं को परीक्षा देने से रोकने का मामला: मप्र बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर से कहा- दोनों को दिलाई जाए परीक्षा और दोषी अधिकारी पर हो कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिक मामले की जांच कर रही है।

…लेकिन अब बहुत हो गई: छिंदवाड़ा में महाशिवरात्रि जुलूस रोकने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आक्रामक बयान, बोले- हमने कभी ताजिए पर पत्थर नहीं फेंका, सब्र की परीक्षा मत लो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus